मुनव्वर राणा यू.पी. छोड़ दो योगी 300+ सीट के साथ आयेंगे- जितेन्द्र सिंह
1 min readSpread the love
रिपोर्ट- रत्नेश अग्रहरि
हिन्दू युवा वाहिनी रायबरेली के कार्यकर्ताओ द्वारा जिला संयोजक जितेन्द्र सिंह योगी सेवक की अगुवाई मे मुनव्वर राणा के द्वारा दिए गए विवादित बयान के विरोध मे रायबरेली के सुपर मार्केट मे मुनव्वर राणा का पुतला फूंका गया ।
तेज तर्रार जिला संयोजक ने मुनव्वर राणा को चेतावनी देते हुये कहा कि पूज्य महाराज जी 300+ सीटो के साथ सरकार बना रहे है तुम्हे मुनव्वर राणा यू0पी0 से बाहर जाने का किराया मै मुहइया कराउँगा| जिला महामंत्री -मारुत त्रिपाठी, जिला मीडिया प्रभारी -बृजेश अग्रहरि ,जिला कोषाध्यक्ष -रत्नेश अग्रहरि,व अंकुर सिंह, इन्द्रेश द्विवेदी,योगेंद्र प्रताप सिंह, अतुल सिंह सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।